ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में कुछ लोगों ने रात के अंधेरे में पांच बैलों को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया। इससे चार बैलों की मौत हो गई और एक बैल घायल है। जानकारी के अनुसार ऊना जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा उपमंडल के तहत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा योगी पंगा के पास के गांव जोगीपंगा की घटना है। फिलहाल लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पांच में से चार बैलों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल बैल का इलाज पशुपालन विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन बैलों को जहरीली दवा की ओवरडोज भी दी गई है और उसके बाद इन्हें ढांक से नीचे फेंका गया, जिसके चलते यह गौवंश मौत का शिकार हुए हैं।
घटना के सामने आने के बाद जिले भर के धार्मिक और सामाजिक संगठन उग्र हो चुके हैं। गोवंश के साथ किए गए इस क्रूर व्यवहार के बाद हर तरफ से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है। संगठनों ने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई अमल में लाते हुए दोषियों को सलाखों के पीछे धकेलने की मांग की है।