HomeUttarakhandAlmoraरानीखेत: दुर्गा पूजा महोत्सव समिति ने 48 कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित,...

रानीखेत: दुर्गा पूजा महोत्सव समिति ने 48 कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित, विधायक करन माहरा ने की प्रशंसा

रानीखेत (अल्मोड़ा )। मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति रानीखेत ने सम्मान कार्यक्रम कर 48 कोरोना वॉरियर्स को प्रशंसा पत्र व साल देकर सम्मानित किया। समिति के संरक्षक एवं विधायक करन माहरा ने यह सम्मान प्रदान किए।
रानीखेत इन में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक एवं विधायक करन माहरा ने कहा कि पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी, डाक्टर्स व सामाजिक कार्यकर्ता अपनी परवाह किए बिना लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के कार्य में लगे हैं। यह कार्य प्रशंसनीय और प्रेरणादायी है। उन्होंने समिति की ओर से ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स को प्रशंसा पत्र, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी सहयोगियों का उत्कृष्ट कार्य के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में कोतवाल हरेन्द्र चैधरी, एसआई बृजमोहन भट्ट, एसआई सुनील गोस्वामी समेत कमल गोस्वामी, दिलीप कुमार, वीरेंद्र सिंह, पशु अस्पताल से डा. ममता यादव, डा. जयपाल करगेती, डा. हर्षवर्धन, सतीश चन्द्र जोशी, मोहन बहुगुणा, राजकीय गोविन्द सिंह माहरा चिकित्सालय के डा. देवेंद्र सिंह नबियाल, डा. कमलेश कुमार पांडेय, डा. संजय श्रीवास्तव, डा. केएस अधिकारी, नीलम पाडेय, गीता सजवाण, अल्का जोशी, शिव सती, अमित कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता में महेंद्र सिंह रावत, मनीष कुमार, मोहम्मद शोएब, इरम वारसी, नितिन शिरोही, कुक्कू बाल्मीकि, छावनी परिषद से देवराज, हरेन्द्र बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, खजान कांडपाल, भीम सिंह, आशा वानकर व तहसील से दीप चन्द्र जोशी, रोशन कुमार, रवीन्द्र चंद्र तिवारी , सन्तोष कुमार, मनोज सती, मनोहर सिंह नेगी, नितिन बिष्ट आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत समिति के पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub