सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शराब के अवैध धंधेबाज बचने के लिए नई—नई तरकीबें लगाते हैं। ऐसी एक तरकीब का ताड़ीखेत में पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इसमें पाकसाफ बनने के लिए अवैध शराब दुकान या घर में नहीं रखी, बल्कि जहां बेचनी है, उसके निकट ही शराब स्टोर बने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और जरूरत के मुताबिक बेचने के लिए वाहन से मदिरा निकालते रहे। पुलिस ने 47,620 रुपये की शराब एक ऐसे ही वाहन से बरामद की है और मामले में लिप्त तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में चल रहे एंटी ड्रग ड्राइव अभियान के तहत पुलिस का नशीले पदार्थों की चेकिंग लगातार की जा रही है। गत सांय हुआ यूं कि मुखबिर की सूचना पर रानीखेत थाना पुलिस की टीम ने रानीखेत तहसील के ताड़ीखेत के एक होटल में अवैध रूप से शराब पिलाने एवं बेचने पर कमल रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत, निवासी ग्राम पपनै, ताड़ीखेत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मौके से अंकित अधिकारी पुत्र दयाल सिंह अधिकारी, ग्राम बनोलिया, कालिका, तहसील रानीखेत और पंकज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, ग्राम लेटी, ताड़ीखेत भाग गए। जिन्होंने बाद में खुद पुलिस के पास आकर अपना अपराध कबूला। बाद में गिरफ्तार कमल रावत की निशानदेही पर पुलिस ने रामनगर रोड ताड़ीखेत में सड़क किनारे खड़ी मारुति 800 संख्या यूए 04 ए—2452 की तलाशी ली। इस वाहन के अंदर से अवैध रूप से रखी शराब बरामद हुई। इस चेकिंग में होटल से डेढ़ बोतल मैकडवल रम और मारुति कार से मैकडॉवेल रम 24 बोतल, 48 अद्धे व 144 पव्वे तथा 10 बोतल 8 पीएम व्हिस्की बरामद हुई। बरामद शराब की कुल कीमत 47,620 रुपये आंकी गई है।
इस मदिरा के बारे में आरोपी कमल रावत ने पुलिस को बताया कि शराब नवीन अधिकारी उर्फ नीरज अधिकारी उर्फ नीरू पुत्र दयाल सिंह अधिकारी, निवासी ग्राम बरोलिया, कालिका रानीखेत की है और कार भी उसी की है। उसने बताया कि इसी गाड़ी से जरूरत के अनुसार कम मात्रा में शराब निकालकर होटल में ग्राहकों को बेचते और पिलाते हैं। रानीखेत थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा—60, आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। गिरफ्तारी व मदिरा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रानीखेत रमेश सिंह बोहरा, उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल राकेश भट्ट शामिल रहे।
ऐसा भी होता है: सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को बना डाला मदिरा स्टोर, जब चाहिए तब निकाली, पुलिस ने तरकीब का किया भंडाफोड़, 47,620 रुपये की शराब पकड़ी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाशराब के अवैध धंधेबाज बचने के लिए नई—नई तरकीबें लगाते हैं। ऐसी एक तरकीब का ताड़ीखेत में पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इसमें…