—धूम्रपान करने वाले 128 व्यक्तियों से भरवाया 12,900 रुपये जुर्माना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने और धूम्रपान करने वालों पर नजर रखी जा रही है। लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में पिछले 12 दिनों में ऐसे 415 लोगों का चालान किया गया और उनसे 96,150 रुपये जुर्माना वसूला गया।
गत 01 जून से 12 जून 2022 तक 12 दिनों में चेकिंंग के दौरान अल्मोड़ा जनपद पुलिस ने सार्वजनिक/पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते वालों व धूम्रपान करते 415 लोग पकड़े। जिनके खिलाफ जरूरी कार्यवाही की गई। शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 287 लोगों का चालान कर उनसे कुल 83,250 रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 128 लोगों का चालान करते हुए 12,900 रुपये जुर्माना वसूला गया।