सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में कोरोना लगातार अपनी रफ्तार कायम किए हुए है। आज अपर जिलाधिकारी सहित कुल 38 की रिपोर्ट जिले में कोरोना पाॅजिटिव आई है। वहीं कुल कोरोना संक्रमितों में 15 नगर क्षेत्र से हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ब्लॉक सल्ट से 13, भिकियासैंण 03, धौलादेवी 02, भैंसियाछाना 03, लमगड़ा 01, ताकुला 01 के अलावा 15 अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं। जिनमे धारानौला, झिजाड़, कर्नाटक खोला, एपीएस अपार्टमेंट, राजपुरा, हवालबाग आदि स्थानों से हैं। अब तक कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा जनपद में 2983 पहुंच चुका है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की लगातार अवहेलना हो रही है। लगातार मीडिया में खतरे की सूचना प्रकाशित होने के बावजूद जनपद में कोविड को लेकर पूर्व की तरह सावधानियां नही बरती जा रही है। खास तौर पर होटल, रेस्टोरेंट व सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यकता से अधिक भीड़ उमड़ रही है। सेनेटाइजेशन का भी ध्यान नही रखा जा रहा है। शादी-ब्याह में भी लापरवाही देखने में आ रही है। कोरोना वैक्सीन आने तक इस तरह की लापरवाही जन स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। ज्ञात रहे कि आज प्रदेश में 464 नए केस सामने आये हैं और 05 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। मरने वालों का आंकड़ा प्रदेश में 1413 हो चुका है।
Big Breaking Almora : अपर जिलाधिकारी सहित 38 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में कोरोना लगातार अपनी रफ्तार कायम किए हुए है। आज अपर जिलाधिकारी सहित कुल 38 की रिपोर्ट जिले में कोरोना पाॅजिटिव आई…