विक्की पाठक
मोटाहल्दू। कोरोनावायरस के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत हलद्वानी ब्लॉक में कुल 36 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वही विगत दिनों मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा इंडेन प्लांट में कुल 96 लोगों के कोरोना जांच के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से लालकुआ विधायक नवीन चंद्र दुम्का सहित अन्य तीन हल्दूचौड़ क्षेत्र के लोग कोरोना वायरस पोजेवटिव पाए गए है। यह जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चन्द्र पांडे ने बताया कि जल्द ही विधायक व अन्य के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार कर कोरोना वायरस की जांच जाएगी। विदित हो कि लालकुआं विधायक नवीन चन्द्र दुम्का विगत दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के संपर्क में आए हुए थे।