ब्रेकिंग न्यूज ; जिलाधिकारी ने दी 3 चिकित्सालयों में पद भरने और उपकरण खरीदने की स्वीकृति

हल्द्वानी । कोविड-19 तथा जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुए चिकित्सालयों में चिकित्सा व्यवस्था को…




हल्द्वानी । कोविड-19 तथा जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुए चिकित्सालयों में चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु चिकित्सा उपकरण एवं पर्याप्त स्टाफ तैनात करने की स्वीकृति दी।
जिलाधिकारी बंसल ने बेस चिकित्सालय पुरूष व महिला एवं बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल के चिकित्सा प्रबन्धन की बैठक लेते हुए उनके वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य एवं कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त स्टाफ एवं उपकरणों तथा दवाओं का होना अत्यावश्यक है। उन्होंने एसडीआरएफ, सीएमआरएफ, यूजर चार्जेज़ तथा एनएचएम से रिक्त पदों पर उपनल व अन्य आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार उपकरणों की खरीद भी तत्काल सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रबन्धन की बैठको में यूजर चार्जर, शीड मनी, एण्टाईड फण्ड प्रदर्शित किया जाये ताकि सभी मदों में प्राप्त धनराशि का बेहतर सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में उपकरणों, दवाओं के साथ ही एण्टीजन किट, पीपीई किट, मास्क, सेनिटाईज़र, ग्लब्ज़ आदि पर्याप्त मात्रा में रखे जायें ताकि जो चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ कोविड-19 में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं, वे स्वयं सुरक्षित रह कर अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन कर सकें। उन्होंने चिकित्सालयों व कोविड केअर सेंटरों में मरीजों के उपयोग के लिए गरम पानी की विद्युत केतली तथा चैबीस घण्टे एम्बुलेंस तैनात रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी बंसल ने बैठक में कहा कि जनपद में कोरोना सैम्पलों की जाॅच करने के लिए मेडिकल काॅलेज तथा मुक्तेश्वर आईवीआरआई में सैम्पलों की जाॅच की जा रही है। सैम्पलों की जाॅच में और अधिक तेजी आये इसके लिए प्राईवेट सैक्टर की कुछ पैथोलोजी लेबों को भी अनुमति दे दी गयी है तथा दरें भी निर्धारित कर दी गयी हैं। बीते 15 दिनों के आकड़ों का संज्ञान लें तो पाॅजिटिव केसो की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, इनको रोकने अथवा नियंत्रित करने हेतु सामाजिक दूरी, मास्क, सेनिटाईज़र का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की जानकारी दें तथा इन चीजों का अनुपालन न होने से होने वाले परिणामों की जानकारी भी जनता को दी जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि जाॅच एवं सैम्पलिंग के लिए भी लोगो को प्रेरित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जोशी, मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या, पीएमएस बेस डाॅ.हरीश लाल, सीएमएस महिला डाॅ.ऊषा जंगपांगी, सीएमएस बीडी पाण्डे डाॅ.केएस धामी, डाॅ.वीके पुनेरा, एसीएमओ डाॅ.रश्मि पन्त आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *