Corona Update: अल्मोड़ा—बागेश्वर में आज 286 नये कोरोना पॉजिटिव केस, 895 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या

सीएनई ​रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा: मंगलवार को जिले में कुल 202 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमें 100 केस हवालबाग में, 7 ताकुला में, 20 धौलादेवी, 9…


सीएनई ​रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा: मंगलवार को जिले में कुल 202 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमें 100 केस हवालबाग में, 7 ताकुला में, 20 धौलादेवी, 9 रानीखेत, 14 द्वाराहाट, 3 देघाट, 7 भिकियासैंण, 38 सल्ट व 4 ताड़ीखेत में कोरोना पॉजिटिव केस शामिल हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 620 हो गई है। इधर जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लगातार सैम्पलिंग एवं वैक्सीनेशन कार्य जारी है।
बागेश्वर: जिले में आज 84 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या 275 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि लगातार सैंपलिंग की जा रही है। वर्तमान में जनपद में 03 मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है जबकि 272 घर में आईसोलशन में हैं। आज 46 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं।
डीएम वंदना की अपील

जिलाधिकारी अल्मोड़ा वन्दना ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार सैम्पलिंग का कार्य किया जाय। उन्होंने जिले में दूसरी वैक्सीन से छूटे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की है। जिलाधिकारी ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड-19 के लिए समय- समय पर जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति में किसी भी प्रकार के लक्षण ​प्रकट होते हैं, तो वे अपनी कोरोना जांच कराएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *