अल्मोड़ा : क्राइम बैठक में एसएसपी ने आपदा नियंत्रण, सड़क सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को दिए दिशा—निर्देश ! उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 कार्मिक—अधिकारी पुरस्कृत
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की अध्यक्षता में हुई क्राइम बैठक में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जरूरी दिशा—निर्देश दिए गए। इस मौके पर बेहतरीन कार्य करने वाले दो दर्जन से अधिक पुलिस कार्मिक व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
पुलिस कार्यालय के सभागार में हुई गोष्ठी में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गयी। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क न पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ-साथ आम जन को जागरूक किये जाने के भी निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने वालों, वाहन में तीन सवारी बैठाने वालों, ओवर लोडिंग एवं लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर मानक से अधिक सवारी बैठाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आपरेशन नया सेवरा मुहिम के अन्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नशे के अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, एनडीपीएस एक्ट की विवेचनाओं में लापरवाही न बरतने, लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थनापत्रों का त्वरित निस्तारण एवं हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी एवं सर्तकता बरतने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। सोशल मीडिया में विभिन्न प्रकार की अफवाहों को फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में आपदा सीजन के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रों में आपदा बचाव के जरूरी सामान व उपकरण रखने को कहा गया।
इन 27 अधिकारियों, कर्मचारियों को किया सम्मानित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अपराध गोष्ठी के उपरान्त कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान पूरे अल्मोड़ा पुलिस को कड़ी मेहनत से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किये जाने हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारीगणों को बधाई देते हुए जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री हरेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष भतरौखान अनीष अहमद, प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, वाचक श्याम सिंह रावत, उनि एलआईयू सुरेन्द्र चन्द्र, मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक, वउनि फिरोज आलम, बेस चौकी प्रभारी सौरभ भारती, उनि निखिलेश बिष्ट दन्या, उनि भूपेन्द्र सिंह लमगड़ा, उनि गिरीश पन्त द्वाराहाट, उनि पूजा दास, प्रभारी मीडिया सैल हेमा ऐठानी, कानि एलआईयू कैलाश रावत, केदार राणा कोतवाली अल्मोड़ा, दिलीप कुमार, रोशन खेड़ा रानीखेत, धनी राम सोमेश्वर, चन्द्रपाल भतरौजखान, महिला कानि रजनी बघरी, मन्जू खाती, विजय लमगड़ा, सन्जू कुमार सल्ट, कुन्दन सिंह चैखुटिया, महेन्द्र गनघरिया, कवीन्द्र मेहरा राजेश भट्ट सहित 27 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद
गोष्ठी में वीर सिंह (क्षेत्राधिकरी अल्मोड़ा), अशोक परिहार (प्रतिसार निरीक्षक), कमल कुमार पाठक निरीक्षक एलआईयू, हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा सहित सभी थाना, चौकी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।