सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में कोविड नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जारी है। पिछले 24 घंटों में जिलांतर्गत ऐसेे 161 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई है। जिनसे 26,500 रुपये जुर्माना वसूला गया है। इनमें 26 व्यक्ति बिना मास्क के घूमते मिले, तो 135 सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ते पाए गए।
25 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई
जिले के द्वाराहाट थानांतर्गत थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने 25 लोगों के खिलाफा निरोधात्मक कार्यवाही की है। इनमें से 02 लोगों के खिलाफ धारा 110 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई हुई है जबकि 23 व्यक्तियों सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत चालान करते हुए मुचलके की कार्रवाई की है।