Wednesday, April 16, 2025
HomeBreaking Newsहिमाचल ब्रेकिंग : सीमा पर शहीद हुआ हिमाचल के चौपाल उपमंडल निवासी...

हिमाचल ब्रेकिंग : सीमा पर शहीद हुआ हिमाचल के चौपाल उपमंडल निवासी सेना का 26 वर्षीय जवान

शिमला। भारतीय सेना के जवान शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के कुपवीं तहसील के निवासी वीर सपूत अतर राणा ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान किया ​है। शहीद अतर राणा पंजाब रेजिमेंट में थे और इस समय अरुणाचल प्रदेश मे भारत-चीन सीमा में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर तैनात थे। उनके परिवार के अनुसार राणा परिवार में अकेले शख्स थे जिनके कंधे पर पूरे परिवार की रोजी रोटी का जिम्मा था। वे अपने पीछे माता—पिता अलावा 2 बहनें और 3 भाई छोड़ गए है। राणा अभी 26 वर्ष के ही थे।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

अविवाहित थे ।वर्ष 1994 को धार चांदना पंचायत के गाँव धार में जन्मे शहीद अतर राणा वर्ष 2012 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। पंचायत के प्रधान आत्मा राम लोधटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शहीद के बड़े भाई दलीप सिंह उर्फ दिनेश को सेना मुख्यालय से एक अधिकारी द्वारा फ़ोन पर शहादत की सूचना दी गई थी। जिसके बाद से धार चांदना क्षेत्र और समूचा चेता परगना गमगीन हो गया है। शनिवार तक पार्थिव देह को हवाई मार्ग के जरिये दिल्ली पहुँचाये जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments