उत्तराखंड में कोरोना के हालात चिंताजनक, आज मिले 259 नए केस, नैनीताल-देहरादून में फूटा कोरोना बम

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना दिन-प्रतिदिन अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है, 24 घटों में ही प्रदेश में कोरोना के नए केसों की संख्या दोगुनी से भी…

कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में सात मरीजों की मौत, पढ़ें अपडेट



देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना दिन-प्रतिदिन अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है, 24 घटों में ही प्रदेश में कोरोना के नए केसों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। आज प्रदेश में 259 नए केस सामने आए है जो चिंताजनक है। तो वहीं राज्य में आज 110 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को रवाना हुए है। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 506 पहुंच गई हैं।

कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज नैनीताल में 91, देहरादून में 77, उधमसिंह नगर में 34, पौड़ी में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी में 5, अल्मोड़ा 1 नया केस मिला है जबकि बागेश्वर, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में एक भी नया मरीज नहीं मिला हैं। News WhatsApp Group Join Click Now


इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 345464 पहुंच गया है। जिसमें से अब तक 331294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 6245 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं और 7419 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : गोशाला में लगी आग, पलभर में 47 बकरियों की मौत

Uttarakhand कोरोना अटैक : आवासीय विद्यालय के कुल 92 बच्चे निकले कोरोना संक्रमित, यह निर्देश हुए जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *