Breaking NewsNainitalUttarakhand

नैनीताल की 25 वर्षीय छात्रा का शव पुणे के FTII छात्रावास में लटका मिला

महाराष्ट्र/पुणे/हल्द्वानी| फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे में हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। यहां 1 सितम्बर गुरुवार को नैनीताल की 25 वर्षीय छात्रा का शव FTII के छात्रावास के कमरे में लटका मिला। पुणे पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आगे की जांच जारी है। आगे पढ़े…

मृतक लड़की की पहचान नैनीताल निवासी 25 वर्षीय कामाक्षी बोहरा के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर एफटीआईआई में डर का माहौल है। हाल ही में एक और छात्र परिसर में मृत पाया गया था और आशंका जताई जा रही है कि उसकी भी आत्महत्या से मौत हुई है।

एक महीने में दूसरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार कामाक्षी के गुरुवार को व्याख्यान में शामिल नहीं होने पर प्रोफेसर ने कुछ छात्रों को उस कमरे में जाने के लिए कहा जहां वह रह रही थी। वहां छात्रों ने कामाक्षी को फांसी पर लटका पाया गया। पुणे शहर पुलिस का डेक्कन जिमखाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले महीने एफटीआईआई में एक युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली थी। अब यह दूसरी घटना है। पिछले महीने एफटीआईआई के 32 वर्षीय छात्र का क्षत-विक्षत शव छात्रावास के कमरे में लटका मिला था। इस मामले में भी पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला था।

https://twitter.com/ANI/status/1565392729227800576

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती