HomeBreaking Newsलालकुआं ब्रेकिंग : आरामशीन से बरामद लकड़ियों का पुलिस कनेक्शन आ रहा...

लालकुआं ब्रेकिंग : आरामशीन से बरामद लकड़ियों का पुलिस कनेक्शन आ रहा सामने, हड़कंप

लालकुआं। लालकुआं की आरा मशीन में आज हुई बरामद हुई सागौन और शीशम की लकड़ी का पुलिस कनेक्शन सामने आ रहा है। हालांकि वनाधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक आरा मशीन में बरामद हुई अवैध लकड़ी नैनीताल जिले के एक पुलिस अधिकारी की बताई जा रही है। कल देर शाम चिरान के लिए यह 20 गिल्टे आरामशीन पर भेजे गए थे।

इधर किसी ने वन विभाग को किसी ने यह सूचना दे दी। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने बेशकीमती 20 गिल्टे आरामशीन से बरामद किए थे। बताया जा रहा है पूर्व में पुलिस का यह अधिकारी लालकुआं में तैनात रह चुका है। दूसरी ओर डीएफओ संदीप कुमार ने कहा है कि लकड़ी का मालिक चाहे जो हो जांच में दोषी पाए जाने पर की जाएगी ठोस कार्रवाई।

लालकुआं : आरामशीन से बरामद हुए सागौन और शीशम के बेशकीमती 20 गिल्टे

लालकुआं। तराई पूर्वी डिवीजन के डौली रेंज वन विभाग की टीम ने सागौन व शीशम के बीस कीमती गिल्टे बरामद किए हैं। यह गिल्टे लालकुआं की एक आरामशीन पर लाए गए थे। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की उैली रेंज के रेंजर अनिल जोशी व उनकी टीम ने आरा मशीन पर छापा मार कर अवैध लकड़ी के गिल्टे बरामद किए। अनिल जोशी ने कहा है कि अवैध कटान करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रावाई की जाएगी।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के तेजतर्रार डीएफओ संदीप कुमार के दिशा निर्देशन में तराई पूर्वी की विभिन्न रेंजों में अवैध कटान एवं उपखनिज चोरी के मामले में विभाग सख्ती बरत रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments