देहरादून। प्रदेश में कोरोना का डराने वाला आंकडा सामने आया है। आज सूबे में 199 नए केस सामने आये है। इनमें से 91 तो अकेले ऊधमसिंह नगर से हैं। नैनीताल में 34 नए केस सामने आए हैं। देहरादून में 25 और हरिद्वार में 30 व टिहरी में 10 केस आये हैं। चमोली और पौड़ी में 3-3 केस आये हैं। जबकि चम्पावत में एक नया कोरोन केस आया हैं।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?