हल्द्वानी। रुद्रपुर से सीमेंट लेकर रानीबाग की ओर जा रहा था ट्रक अचानक गुलाबघाटी के पास खराब हो गया, जिस कारण लम्बा जाम लग गया, 2 घण्टे तक जाम लगने से कई पर्यटकों के वाहन भी उसमे फंस गए, देरी से जानकारी मिलने के बाद जाम खुलवाने पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने बमुश्किल जाम को खुलवाया।
जोशीमठ ब्रेकिंग : खतरा बनी नयी झील के राज जुटाने को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 8 सदस्यीय टीम पैदल ही पहाड़ की चोटी को रवाना
जाम में सीआरपीएफ सेना की 5 बसें भी फंसी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने 19 टन सीमेंट लदे हुए ट्रक को धक्का लगाकर सड़क किनारे किया। जिसके बाद जाम खुल सका, एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पींचा ने बताया की गुलाबघाटी के पास सड़क छोटी होने के कारण अक्सर जाम लग जाता है। आज वहां ट्रक खराब हो गया था जिसे हटवाकर जाम खुलवा दिया गया है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : वेलेंटाइन वीक पर प्रेम का पागल रूप आया सामने, लड़की के घर में घुस कर चाकू घोंपा, खुद को भी जख्मी कर गया ओमपुरी
हल्द्वानी न्यूज : गुलाबघाटी में बीच सड़क पर खराब हो गया 19 टन सीमेंट लदा ट्रक, फिर सीआरपीएफ, यातायात पुलिस और लोगों ने धकिया कर किया किनारे
हल्द्वानी। रुद्रपुर से सीमेंट लेकर रानीबाग की ओर जा रहा था ट्रक अचानक गुलाबघाटी के पास खराब हो गया, जिस कारण लम्बा जाम लग गया,…