अल्मोड़ा ब्रेकिंग : मंगलवार को 171 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, जनपद में 02 की मौत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कारोना संक्रमितों की संख्या में उतार—चढ़ाव निरंतर बना हुआ है। सोमवार को जहां काफी कम संख्या में संक्रमित मिले थे, वहीं आज पुन: 171 नए कोरोना संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ गई है।
जनपद में आज 02 लोगों की कोरोनो की वजह से जान भी चली गई है। अब तक यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10649 हो चुकी है, जबकि डिस्चार्ज व माइग्रेट 9515 लोग हुए हैं।
Almora News: अग्निशमन महकमे ने कई जगह किया सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव
एक्टिव केसों की संख्या वर्तमान में 1004 है। अब तक 130 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। आज मिले एक्टिव केसों में ब्लाॅक भैंसियाछाना से 33, ताड़ीखेत 19, ताकुला 14, हवालबाग 18, द्वाराहाट 18, चाौखुटिया 15, स्याल्दे 16, भिकियासैंण 6, सल्ट 2 के अलावा 30 पाॅजिटिव केस अल्मोड़ा लोकल एवं आसपास के स्थानों से हैं।
ALMORA : गांव में शराब पीकर न्यूसेंस फैला रहा व्यक्ति गिरफ्तार
भारी बारिश में ढह गई दीवार, आवासीय भवन को खतरा, गृहस्वामी ने लगाई मदद की गुहार