सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/सुयालबाड़ी
कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। देखने में आ रहा है कि इस बार सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में किशोर—किशोरियां, जो कि स्कूली छात्र—छात्राएं हैं आ रहे हैं। आज रविवार को भी क्षेत्र में 16 स्कूली बच्चों के अलावा गरमपानी तहसील में कार्यरत एक कार्मिक कोरोना संक्रमित मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बेतालघाट, गरमपानी क्षेत्र में कुल 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमें से 03 राजकीय इंटर कालेज गरजोली व 13 राइंका जितुवापीपल, बेतालघाट के छात्र—छात्राएं हैं। वहीं गरमपानी तहसील में भी एक कार्मिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। (ख़बर जारी है, आगे पढ़ें)
कोविड लैब गरमपानी से मिली जानकारी के अनुसार इन छात्र—छात्राओं की जांच पहले हुई थी, लेकिन रिपोर्ट अब आई है। चूंकि स्कूलों में अवकाश घोषित हो चुका है, अतएव इन सभी संक्रमित छात्र—छात्राओं को घरों में ही होम आइसोलेटेड कर दिया गया है। इधर एसडीएम राहुल साह ने बताया कि गरमपानी तहसील में एक कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आया है, लेकिन फिलहाल तहसील कार्मिक हड़ताल पर ही चल रहे हैं। अतएव बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित करने की जरूरत नहीं है। चूंकि कार्मिकों की हड़ताल के चलते काम—काज नहीं हो रहा है और कोई तहसील नहीं आ रहा है।