Breaking NewsCrimeNainitalUttarakhand
लालकुआं न्यूज : गौला रोड की दो दुकानों में हजारों की चोरी, पखवाड़े के भीतर दूसरी वारदात
लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक थामे नहीं थम रहा है । बेखौफ चोर दे रहे घटना को अंजाम।
बीते 15 दिनों के अंदर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में चोरी की एक और वारदात हुई है। चोरों ने लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गोलारोड स्थित दो दुकानों पर धावा बोला। वे यहां से हजारों का सामान ले उड़े।

बीती रात चोरों ने दो दुकानों पर सेंधमारी कर की हजारों रुपए की नकदी एवं समान की चुरा लिया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले के तफ्तीश कर रही है। पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने का दावा किया।
इससे पहले 15 दिन पूर्व भी उक्त दुकानों के बगल में चोरो ने कन्फैक्शनरी दुकान पर सेंधमारी कर हजारों की नकदी एवं सामान साफ कर दिया था।