देहरादून। उत्तराखंड में जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम हो रहा है, वहीं ब्लैक फंगस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। अब तक यहां 15 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है, जबक वर्तमान में 192 ब्लैक फंगस के मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।
शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 13 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। ब्लैक फंगस के सबसे अधिक 115 मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। वहीं जाँलीग्रांट में 24, महंत इंद्रेश में 15 जबकि दून मेडिकल कॉलेज में 11 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं।
ब्रेकिंग अपडेट : हल्द्वानी शहर में कंटेनमेंट जोनों की संख्या हुई शून्य, जिले में अब तक 860 मौतें
नीचे दिये गये चार्ट में आप स्वयं देख सकते हैं कि कौन से अस्पताल में कितने ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं और कितनों की अब तक मौत हो चुकी है —