NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज: 13 दिन का हुआ सत्येंद्र का धरना, कल फूंकेंगे नगर निगम और प्रदेश सरकार का पुतला
हल्द्वानी। नगर निगम द्वारा घर से बेदखल किये गए सत्येंद्र और उनकी पत्नी के धरने का आज 13वां दिन है, लेकिन पीड़ित परिवार की सुध लेने प्रशासन का कोई भी अधिकारी अभी धरना स्थल नहीं पहुंचा है। अपर जिला अधिकारी ने मामले की जांच आ आश्वासन तो दिया लेकिन इस जांच की शुरूआत अभी नहीं हुई है। तमाम उम्मीदों की चिराग बुझते देख पीड़ित परिवार ने कल नगर निगम तथा प्रदेश सरकार का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है। आज उनके साथ धरने पर राजेश राज, अनुज कुमार, रवि बाल्मीकि, रमेश पवार, संकल्प नेगी, दिगंबर सिंह, हर्षित सोनकर, ध्यान सिंह भंडारी आदि लोग भी बैठे।