देहरादून। उत्तरकाशी और टिहरी में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दिनों ही मुम्बई से अपने घरों को लौटे थे। उत्तरकाशी का 29 वर्शियाउर टेहरी के फकोट इलाके का 25 वर्षीय युवक आज शाम एम्स ऋषिकेश लब से पॉजिटिव पाए गये हैं। इस तरह प्रदेश में कोरोना पिडितोँ की संख्या 122 हो गयी है।