HomeCovid-19कोरोना अपडेट: 118 नए केस आए तो 172 कोरोना से जंग जीतकर...

कोरोना अपडेट: 118 नए केस आए तो 172 कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे

हल्द्वानी। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज 118 कोरोना के नए केस सामने आए हैं तो 172 कोरोना सं​क्रमित ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं। आज 38 ऐसे कोरोना संक्रमित मिले हैं जो पुराने कोरोना पाड़ितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। इन दोनों राहत वाली खबरों के बीच बुरी खबर यहा है कि आज प्रदेश से चार कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इनमें से तीन ऋषिकेश के एम्स चिकित्सालय में मरे और एक ने डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में दम तोड़ा। प्रदेश में अब 2897 कोरोना संक्रमित लोग अलग—अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे हैं।
आज सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून में मिले। यहां कुल 55 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनमें 40 की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि 15 पुराने संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं।
दूसरे स्थान पर आज नैनीताल जनपद रहा। यहां कुल 34 कोरोना संक्रमित सामने आए। इनमें 17 की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि 17 पुराने संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं।
आज तीसरे स्थान पर हरिद्वार रहा यहां कुल 6 लोग कोरोना संक्रमित मिलें। इनमें 2 की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि 4 पुराने संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं।
टिहरी और उधमसिंह नगर में पांच—पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। टिहरी मिले कोरोना संक्रमितों में से दो जम्मू—कश्मीर और दो मुंबई से लौटे हैं। जबकि एक की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। उधमसिंह नगर में आज मिले पांचों की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रवेल हिस्ट्री नहीं है।
पौड़ी में आज चार कोरोना संक्रमित मिलें। इनमें से तीन दिल्ली से लौटे हैं जबकि 1 की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में आज तीन— तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा में तीनों की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि रुद्रप्रयाग में आज संक्रमित मिले तीन लोगों में से एक दिल्ली से लौटा है। एक की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रवेल हिस्ट्री नहीं है। जबकि एक पुराने संक्रमित के संपर्क में आकर पाजिटिव हुआ है।
बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में एक एक कोरोना संक्रमित मिला है। बागेश्वर व उत्तरकाशी में पाए गए संक्रमितों की फिलहाल विभाग के पास ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। चमोली में मिला संक्रमित पुराने कोरोना पीड़ित के संपर्क में आकर कोरोना की चपेट में आया है।
आज प्रदेश में चार कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा है। इनमें में 24 साल की युवती, 55 साल का अधेड़ व 75 वर्षीय वृद्धा शामिल है। एसटीएच हल्द्वानी में साठ साल के कोरोना पाजिटिव बुजुर्ग ने दम तोड़ा।
आज प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7183 हो गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments