सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचारू संपादन के लिए पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी—प्रथम, सखी बूथ की लिए महिला कार्मिक एवं महिला आरक्षित कार्मिकों को उदयशंकर नाट्य अकादमी एवं एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के आडिटोरियम में दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कुल 1141 कार्मिकों को हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण में कार्मिकों को मॉकपोल व मतदान की शुरूआती चरण से लेकर समाप्ति तक के निर्वाचन कार्याें और मतदान की गोपनीयता व सावधानियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। दो-दो पालियों में मतदान कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिको को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बी.यू., सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे से सभी उपस्थित कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्मिक अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाए। उन्होंने कहा पीठासीन अधिकारी, पीठासीन डायरी का भली-भॉति अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी की डायरी को अवश्य भरें। उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिक उन्हें सौंपे गए कार्याे एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, नोडल अधिकारी ईवीएम केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनर कपिल नयाल, विनोद राठौर, बीना वर्मा, राजेश बिष्ट, हेम जोशी, सहित पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम एवं आरक्षित महिला कार्मिक उपस्थित रहे।