मोटाहल्दू। उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन के लिए आज दोपहर में आई आंधी बड़ी मुसीबत लेकर आई है। यहां ग्रामसभा जयपुर खीमा के बच्चीपुर गांव में 3300 केवी की बिजली की लाइन टूट जाने से पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है।
अभी देर रात तक क्षेत्र में बिजली आने की संभावना है। बताया गया है कि इस लाइन के टूटने से 7 फीडर ठप पड़ गये है। कर्मचारी लगातार लाइन को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं। लाइन पर यूके लिप्टिस का पुराना पेड़ गिर गया था।
अभी क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी बिजली की लाइन पर पेड़ों के गिर जाने से लाइनें क्षतिग्रसत होने की खबरें आ रही है। हल्द्वानी शहर में भी आंधी के साढ़े तीन घंटे बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।