हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में चलाये जा गौ सेवा के 100 दिन पूरे हो गए। टीम ने आज राजपुरा व तिकोनिया में सैकड़ो गायों को हरा चारा खिलाया। इस दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि लॉकडाउन में बेजुबानों का जीवन संकट में था, जिसको देखते हुये 19 अप्रैल से निरन्तर गौ सेवा अभियान जारी है। गायों को चारा पानी उपलब्ध कराने के साथ ही सैकड़ों बीमार गायों का इलाज करवाया गया। साहू ने गौ सेवा अभियान में निरन्तर सहयोग करने के लिये पंकज कश्यप, जीत सिंह, सचिन राठौर, अभिषेक श्रीवास्तव, आशु रानी व पशु चिकित्सक केएन कांडपाल के अथक सहयोग के लिये आभार जताया।
गौ सेवा अभियान में प्रमुख सदस्य पंकज कश्यप व जीत सिंह ने कहा कि उन्हें बेज़ुबानों की सेवा कर बेहद खुशी मिलती है, यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर पंकज कश्यप, जीत सिंह, रितिक साहू, सचिन राठौर व हैप्पी माहेश्वरी आदि गौसेवा में शामिल हुए।