AlmoraCovid-19Uttarakhand
अल्मोड़ा : मंगल को 10 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, नगर के इन मोहल्लों से आए नए केस….

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में आज कुल 10 कारोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें से 09 नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 01 धौलादेवी ब्लॉक से है। इसके अलावा 09 हवालबाग ब्लॉक से हैं। जिनमें एनटीडी, सरकार की आली, पोखरखाली, बेस कैम्पस आदि क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव हैं। अल्मोड़ा में आज की तारीख तक कोरोना आंकड़ा 1517 पहुंच चुका है, किंतु एक्टिव केस महज 195 बताये जा रहे हैं।
संबंधित ख़बर —