—पुलिस उपाधीक्षक ओशिन जोशी ने शिकायतकर्ताओं को सौंपे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी साईबर सेल ओशिन जोशी ने आम लोगों के मोबाइल खोने संबंधी शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए कई मोबाइल बरामद करवा लिये गए हैं। जिन्हें आज पुलिस कार्यालय में संबंधित शिकायतकर्ताओं को सौंपा गया।
पुलिस उपाधीक्षक ओशिन जोशी के नेतृत्व में साईबर सैल अल्मोड़ा व थाना पुलिस टीम ने गत फरवरी माह एवं इस मार्च माह में अब तक लगभग 10 लाख रूपये कीमती 65 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जो गुम हो गए थे। बरामद मोबाईल पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में आज मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गए। जिन्हें ओशिन जोशी ने शिकायतकर्ताओं को प्रदान किया। इससे खुश होकर शिकायतकर्ताओं ने साइबर सेल व पुलिस का आभार जताया।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ने जनता से अपील की है कि यदि मोबाईल खो जाए, तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साईबर सेल के नंबर 9411137157 पर सूचित करें। मोबाइल सेट बरामदगी टीम में कांस्टेबिल मोहन बोरा, महिला कांस्टेबिल गीता बिष्ट, रेखा गोस्वामी व चंपा दानू आदि शामिल रहे।