अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 लोगों की मौत, कई लापता

Cloud Bursts near Amarnath Cave श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से (Cloud Bursts near Amarnath Cave) बड़ा हादसा हो गया है।…

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 लोगों की मौत, कई लापता

Cloud Bursts near Amarnath Cave

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से (Cloud Bursts near Amarnath Cave) बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में 10 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुःख जताया है। बादल फटने की यह घटना आज शाम साढ़े 5 बजे के करीब हुई। भारतीय सेना के नेतृत्व में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

एनडीआरएफ चीफ अतुल करवाल ने बताया कि, अमरनाथ गुफा की निचली पहुंच में शाम करीब 5:30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी। हमारी 1 टीम गुफा के पास तैनात रहती है, वो टीम तत्काल बचाव कार्य में जुट गई थी। वहां मौजूद हमारे लोगों के मुताबिक 10 लोगों के मौत की खबर है और 3 को वहां से जीवित निकाला गया है।

जारी हुए हेल्प लाइन नंबर

इस घटना के बाद प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबर्स 01942496240, 01942313149 पर कॉल करके आप यात्रा पर गए अपने परिजनों के बारे में जान सकते हैं।

इसके अलावा श्री अमरनाथ जी यात्रा 2022 पर गए तीर्थयात्रियों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं। 18001807198 (जम्मू), 18001807199 (श्रीनगर)। वहीं दिल्ली स्थित एनडीआरएफ नंबर 011-23438252 011-23438253, कश्मीर डिवीजनल हेल्पलाइन 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर 0194-2313149 जारी हुआ है।

पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुःख

अमरनाथ गुफा के पास हुई इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से हालात का जायजा लिया है। बचाव और राहत कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह समेत कई लोगों ने दुःख जताया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल से की बात

वहीं इस हादसे के बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि, बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से आयी बाढ़ के संबंध में मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और हालात की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।

नैनीताल जिले में कल शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *