AlmoraCovid-19Uttarakhand
अल्मोड़ा में आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूरे प्रदेश सहित अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है। आज जनपद में मात्र 10 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिनमें चौखुटिया में 03, द्वाराहाट 01 तथा हवालबाग ब्लॉक से 06 केस मिले हैं। जिनमे लाला बाजार, सोई बाबा कॉलोनी, पुलिस लाइन और महंत गांव से पोसिटिव केस शामिल हैं। आपको बता दें कि अब तक कोरोना के जनपद में 1569 मिले हैं, जिनमें 1398 स्वस्थ हो गये तथा एक्टिव केस मात्र 166 बताये जा रहे हैं।