Almora Breaking: 09 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी, तीन गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला अंतर्गत द्वाराहाट थाना पुलिस ने 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी कीमत 52,920 रुपये आंकी गई है। मामले में तीन…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला अंतर्गत द्वाराहाट थाना पुलिस ने 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी कीमत 52,920 रुपये आंकी गई है। मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और ये लोग इस शराब को राजस्व क्षेत्र में बेचने के फिराक में थे।

द्वाहाट के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार गत रात्रि पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर थे, तो मुखबिर की सूचना पर स्थान बिन्ता तिराहा द्वाराहाट के पास सेंट्रो कार संख्या UA-03-3060 को रोककर चैक किया। जिसमें वाहन चालक के अतिरिक्त शंकर सिंह पुत्र पान सिंह निवासी सलालखोला पूजाखेत, थाना द्वाराहाट, अल्मोड़ा, भगवान सिंह देऊपा पुत्र पुष्कर सिंह देऊपा निवासी लच्छमपुर, पोस्ट कुंवरपुर गौलापार, थाना चोरगलिया, नैनीताल तथा देव गोस्वामी पुत्र बच्ची नाथ गोस्वामी, निवासी ग्राम सूरी पोस्ट रज्यूड़ा बाराकोट थाना लमगड़ा अल्मोड़ा सवार थे। इनके कब्जे से अलग—अलग ब्रांड की कुल 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमती 52,920 रुपये बताई गई है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा-60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया और उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

थानाध्यक्ष द्वाराहाट ने बताया कि आरोपी इस शराब को द्वाराहाट के राजस्व क्षेत्रों में बेचकर मुनाफा कमाने के फिराक मेंं ​थे। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ मो. शाहिद, संजय कुमार व गणेश कुमार शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *