सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस और एसओजी टीम की साझा टीम ने 100 पेटी अवैध हरियाणा ब्रांड की शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। टैंकर और दो अन्य वाहनों में शराब छुपाकर लाई जा रही थी। तीनों वाहन सीज कर दिए गए हैं। यह शराब कपकोट के तलाई गांव ले जाई जा रही थी। विधानसभा चुनाव से पूर्व शराब का भंडारण करने का अनुमान लगाया जा रहा है। पकड़ी गई शराब की कीमत पांच लाख रुपये पुलिस ने आंकी है।
पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी। एसओजी और कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गई। गिरेछीना-बागेश्वर मोटर मार्ग को दोनों तरफ से घेर लिया गया। धारी के हनुमान मंदिर के समीप पुलिस को गिरेछीना की तरफ से आते हुए तीन वाहन दिखाई दिए। आल्टो वाहन संख्या यूपी 15-7514, टाटा 407 संख्या एचआर-61बी-1139 और रिट्स कार संख्या डीएल-09सीएबी-9869 को रोका। चालकों से पूछताछ की और वाहनों की चेकिंग की। आल्टो कार से आठ पेटी, टाटा-407 यानी पानी के टैंकर से 82 पेटी और अन्य कार से 10 पेटी अवैध हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद हुई। सात आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
ये हैं सात तस्कर
-31 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र वीर सिंह, निवासी-बाजदीपुर, इज्जर, हरियाणा।
-36 वर्षीय प्रताप सिंह तड़ागी पुत्र गुमान सिंह, निवासी पुड़कुनी कपकोट।
-31 वर्षीय सतेंद्र पुत्र कृष्ण जौली, मोहाना, सोनीपत, हरियाणा।
-31 वर्षीय हरिओम पुत्र राजवीर, महरमपुर, खेकड़ा, बागपत।
-40 वर्षीय राजकुमार पुत्र प्रेम पाल, बल्लाखोरी, चड़थाव, मुज्
जफ्फर नगर, उप्र।
-40 वर्षीय अनिल पुत्र ओम बिहारी, पालरी, सोनीपत, हरियाणा।
-35 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र ओम बिहारी, सोनीपत, हरियाणा।