- बुराड़ी की तर्ज पर ही लिखा है सुसाइड नोट — ”हमें इंसाफ चाहिए, हम वापस आएंगे”
सीएनई रिपोर्टर
तीन साल पहले दिल्ली के बुराड़ी में एक परिवार द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या की कहानी भोपाल में दोहराने का प्रयास हुआ। यहां एक ही परिवार के 05 सदस्यों ने जहर खा लिया, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि 03 की हालत अब भी गम्भीर बनी हुई। हैरानी की बात यह है कि इन लोगों ने जहर खाने से पहले अपने 02 पालतू कुत्तों को भी जहर देकर मार डाला। इन लोगों ने घर की देवारों पर ही सुसाइड नोट लिखा है, जिसकें कहा है कि ”हम कायर नहीं मजबूर हैं।”
ज्ञात रहे कि दिसंबर माह में दिल्ली के बुराड़ी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने जादू—टोने, पूजा—पाठ के चक्कर में जहर खा अपना जीवन समाप्त कर लिया था। ऐसा ही कुछ गत दिवस भोपाल में घटित हुआ है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भोपाल के आनंद नगर इलाके में एक ही परिवार के 05 सदस्यों के जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। गोविंदपुरा के सीएसपी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात को आनंद नगर में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें 02 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच चल रही है। यह घटना शहर के पिपलानी थाना इलाके के आनंद नगर में एक आवास पर हुई है। यहां आज सुबह एक परिवार के पांच सदस्य बेहोशी की हालत में घर में मिले। गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.
मौके पर दो पालतू कुत्ते एक ही कमरे में मृत मिले हैं। पुलिस के अनुसार आनंद नगर क्षेत्र में ऑटोपार्ट्स और मोटर मैकेनिक का काम करने वाले संजीव जोशी के परिवार के पांच सदस्यों ने पहले कुत्तों को जहर देकर मारा फिर खुद भी जहर खा लिया है। पुलिस ने बताया कि संजीव जोशी की पत्नी अर्चना जोशी घर में ही किराने की दुकान चलाती है। बड़ी बेटी ग्रेसिया जोशी इंजीनियरिंग पढ़ रही है, जबकि 16 साल की छोटी बेटी पूर्वी स्कूल में पढ़ती है। संजीव की मां नंदिनी जोशी भी उनके साथ ही रहती हैं।
जहरीले पदार्थ का सेवन करने से संजीव की छोटी बेटी पूर्वी जोशी और दादी नंदिनी जोशी की मौत हो चुकी है। मौके से मिले एक सुसाइड नोट में किसी बबली दुबे और एक अन्य महिला पर परेशान करने के आरोप हैं। जिससे इन्होंने कर्जा लिया और अब दे पाने की हालत में नहीं थे। इस परिवार ने जहर खाने से पहले घर की सभी दीवारों पर सुसाइड नोट लिख छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि ”हमें इंसाफ चाहिए, हम वापस आएंगे हम मजबूर हैं, कायर नहीं।” इस पूरे घटनाक्रम का उन्होंने मरने से पहले वीडियो भी बनाया है।