सुदृढ़ की जा रही सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा के इंतजाम— विधायक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट विधानसभा में हर गांव को सड़क से जोड़ने का काम जारी है। शासन ने 03 नई सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। करीब 90 लाख रुपये की लागत से 16 किमी सड़क के साथ एक पुल का काम शुरू होगा। फिलहाल 26 लाख स्वीकृत किए हैं। इनमें दस-दस हजार की टोकन मनी जारी की है।
अपर सचिव विनीत कुमार के हस्ताक्षर से जारी शासनादेश के अनुसार राज्य योजना के तहत कांडा-रावतसेरा मोटर मार्ग के हवनतोली-बाचूर से पाटाडुंगरी से दौला तक एक मोटर मार्ग का निर्माण व एक आरसीसी पुल, रिखाड़ी से मठ गोपेश्वर तक पांच किमी सड़क तथा सनगाड़ के तोक थूमा से तीन किमी मोटरमार्ग निर्माण को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति दी है। शासन ने प्रथम चरण के काम के लिए 26.90 लाख स्वीकृत किए हैं। तीन सड़कों के लिए दस-दस हजार की टोकन मनी भी जारी की है। विभाग ने प्रथम चरण के कार्य के लिए 90 लाख का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा था।
विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि विधानसभा में रोज नया काम हो रहा है। उनका लक्ष्य अपनी विधानसभा को प्रदेश के अग्रणी विधानसभा में लाना है। स्वास्थ्य, सड़क तथा शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए वह दिन-रात काम कर रहे हैं। सरकार भी उन्हें हर संभव सहयोग कर रही है। जल्द क्षेत्र की पुरानी सड़कों की दशा भी सुधरेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरायणी मेले के वचुर्वल उदघाटन में बालीघाट-धरमघर मोटरमार्ग के लिए धन स्वीकृत की घोषणा की है। इसके अलावा कपकोट में पॉलीटेक्निक भवन भी बनेगा।