बागेश्वर: 03 मकान मालिकों का 10—10 हजार रुपये का चालान

✍️ बिना सत्यापन बाहरी लोगों को रखा किराएदार सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुलिस ने बाहर से आए लोगों का सत्यापन किया। बिना सत्यापन के घर किराये…

03 मकान मालिकों का 10—10 हजार रुपये का चालान



✍️ बिना सत्यापन बाहरी लोगों को रखा किराएदार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुलिस ने बाहर से आए लोगों का सत्यापन किया। बिना सत्यापन के घर किराये पर देने पर तीन मकान मालिकों पर कार्रवाई की। उनसे पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड वसूला। जबकि तीन का 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा।

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के के कहा कि थानों व चौकियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में संदिग्ध, बाहरी व्यक्तियों की पहचान कराई जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान विधिक कार्रवाई कर रहे हैं। झिरौली पुलिस ने तीन मकान मालिकों का पांच-पांच हजार रुपये का नकद चालान किया है। बैजनाथ मे दो तथा कोतवाली पुलिस ने एक मकान मालिक का पुलिस एक्ट में 10-10 हजार का चालान किया है। चेकिंग के दौरान 56 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। उन्होंने जनता से भी अपील की। कहा कि सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण करने में अपना सहयोग दें। बिना पुलिस सत्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को किरायेदार व अन्य काम पर नहीं रखें। आपकी जागरुकता, सहयोग से एक सुरक्षित तथा अपराध रहित समाज का निर्माण हो सकेगा।