सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
आज अल्मोड़ा जनपद में 03 नये कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें से 02 केस हवालबाग ब्लाक व 01 केस लमगड़ा ब्लाक का है। उधर बागेश्वर जिले में आज कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि आज जांच के लिए 181 सैंपल भेजे गये हैं तथा आज 01 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं।
Corona Update: अल्मोड़ा में 03 केस और बागेश्वर में आज रही राहत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरआज अल्मोड़ा जनपद में 03 नये कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें से 02 केस हवालबाग ब्लाक व 01 केस लमगड़ा ब्लाक का है।…