बागेश्वर : अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित

बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान अभिभावकों की वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ…

बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान अभिभावकों की वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ एंजुकेशन इंडिया के आपरेशन हेड मोहन पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। जिसका सीधा श्रेय अभिभावकों को जाता है। उन्होंने बेहतर पठन-पाठन पर ध्यान देने को कहा।

शुक्रवार को अभिभावकों की वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर हुआ। छात्रा शिवांगी दानू और श्रेष्ठा कपकोटी ने सरस्वती वंदना का गायन किया। मुख्य अतिथि पांडे ने कहा कि स्त्री और पुरुष की समानता ही समाज के विकास का आधार है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रा खुशी दानू ने पहाड़ी नृत्य, पूर्णिमा दानू ने एकल नृत्य से अभिभावकों को भरपूर मनोरंजन किया। वालीबाल प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भागीदारी की। जिसमें बी और सी के मुकाबले में टीम बी विजेता रही। टीए ए और बी का फाइनल मुकाबला हुआ और ए टीम जीती।

अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात पुलिस आरक्षी की हार्ट अटैक से मौत

टीम बी के विजेता किशन नगरकोटी, महिपाल गढ़िया, कैलाश अंडोला, राजीव माजिला, इंद्र आर्य, पूरन सिंह, कमेंद्र सक्सेना, उपविजेता टीम में भजन सिंह, नंदन, दान सिंह, चंदन सिंह, नरेंद्र सिंह दानू, भूपेंद्र सिंह ने प्रतिभाग किया। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य आशा तिवारी, राखी राज, उदित अरोड़ा, महेश पांडे, अपर्णा कांडपाल, मोहन कुंवर, मनीष जोशी, पूरन करवाल, प्रकाश धपोला, धीरज तिवारी, सचिन बिष्ट आदि मौजूद थे।

बागेश्वर : यहां गधेरे में मिला विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका – जांच में जुटी पुलिस

बागेश्वर : यहां पर्यावरण मित्र महिला के साथ अभद्रता, कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *