हल्द्वानी अपडेट : रामपुर रोड स्थित नहर में गिरी कार, चालक को बचाया गया

हल्द्वानी अपडेट। रामपुर रोड से फायर स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क पर पड़े पेड़ से टकराकर एक कार नहर में जा गिरी। बरसात होने के…

हल्द्वानी अपडेट : रामपुर रोड स्थित नहर में गिरी कार, चालक को बचाया गया

हल्द्वानी अपडेट। रामपुर रोड से फायर स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क पर पड़े पेड़ से टकराकर एक कार नहर में जा गिरी। बरसात होने के चलते नहर में उस समय पानी चल रहा था, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार के अंदर बैठे व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम एक कार मंडी की तरफ से बाईपास होते हुए एसटीएच की तरफ जा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक अन्य कार अनियंत्रित तरीके से चल रही थी। उससे बचाने के लिए चालक ने अपनी कार को नहर की तरफ थोड़ा किनारे किया। इसी दौरान सड़क पर महीनों से आधे कटे पेड़ की मोटी टहनी में टायर फंस गया और कार हवा में उछलकर नहर में जा गिरी। चालक ने किसी तरह कार के शीशे तोड़ निकल अपनी जान बचाई।

एम्स ऋषिकेश में निकली बंपर भर्ती, ये कर सकेंगे आवदेन – जानिए पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *