Big News Almora: पार लगाया जा रहा था 02.21 लाख का गांजा, एक दबोचा

जमकर धरपकड़, तस्कर फिर भी सक्रियसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए है और आए दिन चरस, स्मैक व गांजे की…

  • जमकर धरपकड़, तस्कर फिर भी सक्रिय
    सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
    जिले में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए है और आए दिन चरस, स्मैक व गांजे की तस्करी करने वाले दबोचे जा रहे हैं, किंतु तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले में पुलिस ने फिर 02.21 लाख रुपये का गांजे के साथ तस्कर पकड़ा गया। जो अल्मोड़ा जिले से तस्करी कर गांजा बिजनौर ले जा रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भतरोंजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने चेकिंग के दौरान पुलिस सहायता केन्द्र मोहान में स्विप्ट कार संख्या UK—07-AX-0816 की तलाशी के दौरान उसमें सवार संतोष कुमार के कब्जे से 04 प्लास्टिक के कट्टों में से कुल 55 किलोग्राम 440 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 02 लाख 21 हजार 760 रुपये आंकी गई है।पुलिस ने 32 वर्षीय युवक संतोष कुमार पुत्र दयानन्द शर्मा, निवासी ग्राम अनीसानंगली, पोस्ट महमूदपुर, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ भतरोंजखान थाने में NDPS Act के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।

थानाध्यक्ष भतरोंजखान अनीश अहमद ने बताया कि सन्तोष सल्ट ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से गांजा लेकर आया था, जिसे बेचने के लिए बिजनौर ले जा रहा था। आरोपी पेशे से ड्रावइर है। गांजा पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनीश अहमद, कांस्टेबिल नवीन पाण्डे, संदीप सिंह व सतपाल सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *